Captain Miller Trailer coming OUT: खतरनाक रोल में दिखे सुपरस्टार धनुष
Captain Miller Trailer: south cenema के superstar dhanush की upcoming movie ‘Captain Miller’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसमें वह एक अलग और खतरनाक scene में नजर आ रहे हैं.
Captain Miller Trailer:
साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की most awaited movie’कैप्टन मिलर’ (Captain Miller) का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं. उनका नया और खूंखार अवतार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार छा गया है. इसके अलावा उनके लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है
Action scene में सुपरस्टार धनुष
धनुष ने ‘Captain Miller’ में अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया है. वह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. 2.54 सेकंड के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि धनुष अकेले ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए दिखते हैं. वह कभी दुश्मनों की गोलियों की बौछार करते हैं, तो कभी तेज धार तलवार से उन्हें मौत के घाट उतारते हैं. ट्रेलर देखने में समझ आता है कि वह एक गांव को अंग्रेजों से protect कर रहे हैं और इस दौरान वह मरने से लेकर मारने की हद तक गुजर जाते हैं.
धनुष के दमदार डायलॉग ने खींचा ध्यान
‘Captain Miller’ के ट्रेलर में धनुष एक डायलॉग कहते हैं कि ‘तूने शैतान के बारे में सुना ही होगा. वो शैतान मैं ही हूं जिसे लोग प्यार से बोलते हैं कैप्टन मिलर.’ इसके बाद वह ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगते हैं. ट्रेलर के शुरुआत से लेकर अंत तक धनुष सिर्फ एक्शन करते हुए नजर आते हैं. ‘Captain Miller’ के ट्रेलर को जिस तरह तैयार किया गया है, उसे देखकर धनुष के फैंस फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो गए हैं.
इस दिन रिलीज होगी धनुष की ‘Captain Miller’
Director Arun Matheshwaran ने casting किया है. इसमें धनुष के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, शिवराज कुमार, निवेदिता सतीश, विनायकन और संदीप किशन जैसे stars अहम रोल में नजर आएंगे. Central board of film certification यानी सेंसर बोर्ड से फिल्म को U/A certificate मिल चुका है. ‘Captain Miller’ मूवी हिंदी के अलााव कई साउथ भाषाओं में 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Watch the captain Miller trailer
Nice 🎊🎉🎊🎉