IND vs ENG Yashasvi Jaiswal 209 रन दोहरा शतक ठोकने वाले बने Test में सबसे युवा ओपनर

IND vs ENG के बीच 5 मैच की रोमांचक Test सीरीज का दूसरा मुकाबला Visakhapatnam में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला उन्होंने England के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल भारतीय सरजमीं पर Test  में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा सलामी Opener बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 22 साल और 37 दिन में किया है।विनोद कांबली 1993 में 21 साल और 35 दिन की उम्र में यह कारनामा England के खिलाफ किया था। जायसवाल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। वह भारत की ओर से Test में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं।

Visakhapatnam के एसीए-वीडीसीए Stadium में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया।  पहले दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जयसवाल 257 गेंदों पर 179 रन बनाकर पवैलियन लौटे. अब तक यह बल्लेबाज अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़ चुका है. यशस्वी जायसवाल ने England के खिलाफ दूसरे Test में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दमदार दोहरा शतक ठोका है। उन्होंने 277 गेंदों में यह डबल सेंचुरी लगाई है। वह 209 रन बनाकर Out हो गए।19 चौके और 7 छक्के ठोका।

England के खिलाफ Test मैच के 1 दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की List में यशस्वी जयसवाल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. TEST करियर पर नजर डालें तो यशस्वी जायसवाल ने 6 मैचों में Team India  का प्रतिनिधित्व किया है. यशस्वी जयसवाल ने Test में 65.56 की एवरेज से 590 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक दर्ज हैं.

   YOU MAY ALSO LIKE :

IND vs ENG: भारतीय टीम में सरफराज खान का चयन

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *