USA के Engineer ‘गेंदबाज Saurabh Netravalkar ऐसा ‘कारनामा’ करने वाले पहले गेंदबाज बने.

सौरभ नेत्रवलकर  ने एक ऐसा कारनामा अपने क्रिकेट करियर में कर दिखाया है जिसकी उम्मीद उन्होंने ने भी नहीं की होगी. दरअसल, भारत के खिलाफ मैच में यूएसए के गेंदबाज Saurabh Netravalkar ने (Virat Kohli Golden Duck) को गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसा कर सौरभ नेत्रवलकर ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. आईसीसी इवेंट में पहली बार किसी गेंदबाज ने विराट कोहली को Golden Duck  पर आउट करने में सफलता हासिल की है. यानी सौरव का नाम अब क्रिकेट के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. जब भी आईसीसी इवेंट में कोहली को सबसे पहले Golden Duck पर आउट करने की बात आएगी तो सौरव नेत्रवलकर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.

पाकिस्तान के खिलाफ सुपरओवर में यूएसए (USA vs PAK) को जीत दिलाने वाले सौरव नेत्रलवकर (Saurabh Netravalkar) ने अब भारत के खिलाफ मैच से पहले अपने फेवरेट क्रिकेटरों के नाम का ऐलान किया है. मैं उस दौड़ में बड़ा हुआ हूं, जब राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर एक साथ खेला करते थे. मेरे फेवरेट भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और अनिल कुंबले रहे हैं. मैंने उन्हें देखकर ही क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया था.

कौन है सौरव नेत्रवल्कर -:

USA और पाकिस्तान के बीच मैच में सौरभ नेत्रवल्कर ने सुपरओवर में कमाल की गेंदबाजी कर यूएसए को जीत दिलाई थी. सौरभ मैच के सुपर हीरो बन गए थे. सौरव का जन्म मुंबई में हुआ था. सौरव भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट और रणजी खेल चुके सौरभ ने टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम अबतक 11 विकेट लिए हैं.

सौरव नेत्रलवकर क्यों गए अमेरिका:-

सौरव ने इस बारे में भी बताया और कहा कि, 2013 में  Engineer  पूरी हो गई थी.  उसी साल मैंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर लिया. IPL में भी ब्रेक नहीं मिला इसलिए मैंने अमेरिका जाने का फैसला किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *