Under 19 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में Team India 2 विकेट से SOUTH AFRICA को हराया .

6th February को हुए मुकाबले में Team India ने रोमांचक मैच में 2 विकेट से South Africa को हराया. भारत लगातार पांचवीं बार आईसीसी UNDER-19 TEAM INDIA वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया.  Team India ने एक बार फिर ये बता दिए किसीसे कम नहीं है बस  एक कदम की दुरी पे एक नया इतिहास लिखेगी Team India .

 

     सेमीफाइनल का हीरो बने सच‍िन धास .

सच‍िन धास  ने हारी बाजी पलटकर भारत को दिलाया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट… मैच में सच‍िन धास ने 96 रन (95 गेंद) रनों की शानदार पारी खेली.Team India ने एक समय 32 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. एक समय एसा लगा कि हम मैच हार जायेंगे फिर वही से  सच‍िन धास ने दिखाया अपना जलवा और Team India को एक बार फिर से  मजबूत किया . तो वहीँ  सच‍िन धास  ने अपना एक अच्छा खेल दिए . हारी हुई बाजी जीत में पलटकर रख दी.

मैच के बाद  Under-19 कप्तान उदय सहारन ने कहा…………

अच्छा हुआ सेमीफाइनल क्लोज रहा, अब फाइनल भी शानदार रहेगा’. ये शब्द भारत के Under-19 कप्तान उदय सहारन के हैं. उदय  South Africa के ख‍िलाफ बेनोनी में सेमीफाइनल मैच के Player Of The match रहे. भारत ने 6th February को बेनोनी में सांसें रोक देने वाले सेमीफाइनल में South Africa को 2 विकेट से हराया.मैच में कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ दिया सच‍िन धास ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. उदय सहारन मैच के बाद काफी खुश द‍िखे. उन्होंने मंगलवार को जीत के बाद कहा सेमीफाइनल में South Africa के खिलाफ करीबी मुकाबले में Winner बनने के बाद कहा अब आईसीसी Under-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को काफी हद तक फायदा होगा.

 

MAY YOU ALSO LIKE :

IND vs ENG 2nd Test : भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया है।

IND Vs ENG 2nd Test Day 2: जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने .

IND vs ENG Yashasvi Jaiswal 209 रन दोहरा शतक ठोकने वाले बने Test में सबसे युवा ओपनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *