भारत ने इंग्लैंड से सीरीज 4-1 से जीती.

धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच का आज (7 मार्च) पहला दिन है. मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किय इंग्लैंड की सधी शुरुआत देखकर लगा कि स्टोक्स का यह फैसला सही है, पर कुलदीप यादव ने मैच में वो किया, ज‍िसकी इंग्लैंड टीम को उम्मीद नहीं थी. मैच में कुलदीप यादव ने पांच विकेट हास‍िल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को भी चार व‍िकेट म‍िले.

 भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हरा द‍िया. इस तरह भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की.  मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 477 रन बनाकर इंग्लैंड पर 259 रनों की लीड दे डाली, लेकिन इसके जवाब में वह दूसरी पारी में 195 रन बनाकर ढेर हो गई।

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी।

IND vs ENG 5वां टेस्ट: पुरस्कारों की पूरी List.

  • Dream11 Gamechanger of the Match: Ashwin

  • SBI Life Anpe Liye Apno Ke Liye: Shubman Gill – Rs 1 lakh

  • Campa Great Strike of the Match: Joe Root – Rs 1 lakh

  • Atomberg Smart Saver of the Match: Ben Foakes – Rs 1 lakh

  • IDFC First Bank Player of the Match: Kuldeep Yadav – Rs 1 lakh

  • IDFC First Bank Player of the Series: Yashasvi Jaiswal – Rs 2.5 lakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *