Car under 10 lakh : क्या आपकी ख़रीदने की इच्छा है
अगर आप भी नई कार लेने की सोंच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा, because इसी साल festival season तक बाजार में कुछ बेहतरीन मॉडल आने वाले हैं जिनमे से एक option आपके लिए हैं.
Upcoming Cars Under 10 Lakhs: भारत में अगले कुछ महीनों में festival season शुरू होने वाला है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं, इस मौसम खासकर automobile बाजार में काफी अधिक रौनक देखने को मिलती है. इसी कारण से अधिकतर वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के लिए इस समय को चुनती हैं. हर साल की तरह इस festival season के दौरान भी बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार बाजार में कुछ ऐसी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. तो आइए देखते हैं इन कारों की list.
Table of Contents
Hundai exter
हुंडई मोटर अगले महीने अपनी एक्सटर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है. यह कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती एसयूवी होगी. यह सीधे तौर पर फिलहाल सेगमेंट लीडर टाटा पंच से मुकाबला करेगी, जिसे लॉन्च के बाद से ही लोग खूब पसंद कर रहे हैं. .
Tata punch CNG
आईसीई इंजन के साथ शानदार सफलता प्राप्त करने के बाद अब टाटा मोटर्स अपनी पंच एसयूवी को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने वाली है. जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. यह टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वाले ट्विन सिलेंडर तकनीक पर आधारित होगी, जिसकी बिक्री शुरू हो चुकी है. पंच सीएनजी बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
Tata nexus
टाटा मोटर्स अपनी सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह टाटा मोटर्स के लिए फिलहाल सबसे सफल कार है, और यह हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को टक्कर देती है.
Toyota teaser
यह कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज्ड मॉडल होगी. जिसे मारुति-टोयोटा के जॉइंट वेंचर प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसका डिजाइन टोयोटा के ग्लोबल स्पेक मॉडल होगा यारिसक्रॉस से प्रेरित होने की उम्मीद है.
Hundai i20
हुंडई की i20 हैचबैक की हमेशा से ही बाजार में काफी डिमांड रही है. यह कार खासतौर पर युवाओं को काफी पसंद आती है. जल्द ही हुंडई इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है. जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है.
You may also like: OPPO Reno11 सीरीज का Release.