IND vs ENG 2nd Test : भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया है।

पहला Test England ने 28 रन से जीता था। दूसरे test के खेल शुरू में ही टीम इंडिया का दिखा एक अनोखा खेल.  यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला उन्होंने England के खिलाफ ठोका दोहरा शतक।  दूसरे दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर दिखाया दम.

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में England की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली।

 जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा।India ने England को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे Test में 106 रन से हरा दिया है। बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की Test सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

IND vs ENG 2nd Test Live Score Updates.

IND 396 & 255

ENG 253 & 292   

 India Won By 106 Runs.

MAY YOU ALSO LIKE :

IND Vs ENG 2nd Test Day 2: जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने .

IND vs ENG Yashasvi Jaiswal 209 रन दोहरा शतक ठोकने वाले बने Test में सबसे युवा ओपनर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *